Yamaha RX100:यामाहा आरएक्स 100 की हुई धमाकेदार एंट्री शानदार लुक के साथ जाने क्या होगी कीमत

By Surendra Kumar

Published On:

Follow Us
Yamaha RX100
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यामाहा की सबसे चाहते बाइक जो कि अब भारतीय सड़कों पर जल्द ही दौड़ने वाली है Yamaha RX100 को नई फीचर्स और शानदार लुक के साथ भारत में पेश कर दिया है जो की काफी प्रीमियम और पावरफुल बाइक होने वाले हैं।यह बाइक 1985 में भारत में लॉन्च हुआ था उसके बाद अब फिर से दोबारा नई लुक के साथ युवाओं के दिल पर राज करने आ रहा है।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सुरेंद्र कुमार आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से यामाहा आरएक्स 100 की नई अपडेट देने वाले हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहिए और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

और पढ़ें:–Nokia Magic Max 5G:नोकिया का धाकड़ स्मार्टफोन 144MP कैमरा और 6900mah जबरदस्त बैटरी के साथ लॉन्च

Yamaha RX100 की इंजन

वही यामाहा आरएक्स 100 की इंजन की बात करें तो मात्र 98 सीसी के दो स्ट्रोक इंजन के साथ या बाइक 11 पीएस की पावर और 10.39 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है हल्के वजन और दमदार इंजन के चलते यह बाइक रफ्तार पकड़ने में सब बाइक से अलग है युवाओं के बीच रेसिंग का जोश जगाने में यामाहाआरएस की आम भूमिका रहती है। यह बाइक अपने रेसिंग के चलते जाने जाते हैं इतनी कम सीसी इंजन में भी दमदार पावर और शानदार स्पीड इस बाइक में देखने को मिलते हैं।

Yamaha RX100 की फिचर्स

यामाहा आरएक्स 100 को साल 1996 में सख्त होते प्रदूषण मानकों के चलते बैन कर दिया गया था अब कंपनी इस बाइक को नए अवतार और नए लुक के साथ भारत में पेश करने वाली है जो की चार स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंजन की क्षमता 200 सीसी के आसपास हो सकती है। देखने वाली बात होगी की नई मॉडल वाली RX100 फिर से धमाल मचा सकती है या नहीं। यमाहा आरएक्स 100 में आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Yamaha RX100 की माइलेज और टॉप स्पीड

यामाहा आरएक्स 100 की 1985 से 1996 का रियल मालेज 40 किमी/लीटर है, और इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है। वही देखने वाली बात होगी नई मॉडल वाली RX100में क्या माइलेज देखने को मिलते हैं।

Yamaha RX100 की कीमत

Yamaha RX100 की एक्स शोरूम कीमत ₹1.4 लाख रुपए से लेकर ₹1.5 लाख रुपए के पिच हो सकता है। वही इस बाइक की लॉन्चिंग डेट की बात करें तो इस बाइक को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

और पढ़ें:–Bajaj Pulsar 125cc:बजाज पल्सर का 125cc बाइक भारतीय बाजार में धूम मचा रही है जानें फीचर्स और कीमत

Leave a Comment