यामाहा कंपनी ने जबरदस्त माइलेज और प्रीमियम लुक के साथ Yamaha FZ FI की नई सीरीज को भारतीय बाजार में किया लॉन्च यह बाइक दिखने में काफी है स्पोर्टी और प्रीमियम है युवाओं को यह बाइक काफी आकर्षित करती है क्योंकि इसका लुक काफी खतरनाक और बेहतरीन है। कंपनी ने इस बाइक को नई फीचर्स और नई पावर के साथ इस बार भारतीय बाजार में उतारा है।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सुरेंद्र कुमार आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यामाहा एफजेड FI की सारी जानकारी आपको बताने वाले हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहिए और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।
और पढ़ें:–बजाज चेतक की नई एडिशन Bajaj Chetak Electric Scooter भारतीय बाजार में हुई लॉन्च जाने कीमत
Yamaha FZ FI की इंजन
नई यामाहा एफजेड FI में कंपनी ने इस बाइक में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है इसमें पहले की तरह 149 सीसी फ्यूल इंजेक्टर BS6 इंजन का प्रयोग किया गया है। भाई का एक्जॉस्ट सिस्टम भी अपडेट किया गया है जिसमें बाइक की आवाज पहले से काफी स्मूथ हो गई है और बाइक की वजन भी पहले की तुलना में काम हो गई है यह बाइक पहले 137 किलोग्राम की थी जो आप घटकर 135 किलोग्राम हो गई है।
Yamaha FZ FI की माइलेज
नई सीरीज यामाहा एफजेड FI की माइलेज की बात करें तो यह 49.3 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है और इस बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दी गई है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर तक है और इसकी टॉप स्पीड 109 से 115 km/h है।
Yamaha FZ FI की फिचर्स
इस बाइक की फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंगल चैनल एब्स, डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल रफ्तार मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, सफर की दूरी मापने वाला यंत्र, हेडलाइट एलईडी पीछे की बत्ती बल्ब मोड संकेत लैंप बल्ब सेल्फ स्टार्ट जैसी कई सारी फीचर्स इसमें देखने को मिल जाती है।
Yamaha FZ FI की कीमत
भारतीय बाजार में यामाहा एफजेड की सभी मॉडल की ऑन रोड कीमत की बात करें तो
• Yamaha FZS FI की कीमत ₹1,29,780 रूपए है।
• Yamaha FZ FI की कीमत ₹1,16,153 रूपए है।
• Yamaha FZ S FI की कीमत ₹1,22,280 रूपए है।
और पढ़ें:–Honda Activa Electric: यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 150km की रेंज देगी जाने कीमत और फीचर्स
नमस्ते! मेरा नाम सुरेंद्र कुमार है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। मै अब इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हु। मै Education, Finance, Movie, Tech News, Automobile से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु।धन्यवाद