Xiaomi 14 Civi: यह जबरदस्त स्मार्टफोन भारत में आज हुआ है लॉन्च जाने कीमत और परफॉर्मेंस

By Surendra Kumar

Published On:

Follow Us
Xiaomi 14 Civi
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एक और जबरदस्त और प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi जो भारतीय बाजार में आज यानी 10 जून को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन काफी प्रीमियम और शानदार लुक है इसका और इसमें काफी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त होने वाली है। लॉन्च होते ही यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में काफी धूम मचा रही है क्योंकि यह कम बजट में एक शानदार स्मार्टफोन और दमदार प्रोसेसर के साथ लांच किया गया है।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सुरेंद्र कुमार आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से शाओमी 14 सीवी की सारी जानकारी बताने वाले हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहिए और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

और पढ़ें:–KTM की बैंड बजने आ गई, Yamaha FZ S FI: दमदार लुक और 60 किलोमीटर माइलेज के साथ नई लुक हुआ पेश जाने कीमत

Xiaomi 14 Civi की कैमरा क्वालिटी

इस स्मार्टफोन की कैमरा की बात करें तो इसके बैक पैनल पर तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें Leice लेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसमें प्राइमरी 50 मेगापिक्सल Summilux lens दिया गया है जो 25mm cinematic HDR सपोर्ट करता है इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 2 एक्स्ट्रा जून की क्षमता वाले 50 मेगापिक्सल 5mm Portait टेलीफोटो लेंस तथा 15mm व 120 डिग्री एफओवी वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा लेंस मौजूद है।

इस स्मार्टफोन की फ्रंट पैनल पर 2 कैमरा दिए गए हैं यह दोनों ही 32 मेगापिक्सल लेंस है जिसे कंपनी ने 32 मेगापिक्सल प्लस 32 मेगापिक्सल ड्यूल सेल्फी कैमरा कहा है। इस स्मार्टफोन की फ्रंट कैमरा सेटअप AI स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस है। जिसमें Teleprompter, 4K अल्ट्रा एचडी, फोकस स्विचिंग पॉकेट मिरर और डुअल वीडियो मोर जैसे काम के फीचर्स दिए गए हैं।

Xiaomi 14 Civi की दमदार प्रोसेसर

शाओमी 14 सीवी स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह 4 नैनोमीटर फेवीक्रेशंस पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 3 गीगाहर्टज तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस 8- कोर Kryo CPU में एक 3.0GHz Cortex-X4 कोर, चार 2.8GHz Cortex-A720 कोर तथा 2.0GHz Cortex -A520 कोर शामिल हैं।

Xiaomi 14 Civi की डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन की स्क्रीन को फ्लोटिंग क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले कहा गया है जिसके चारों साइड राउंड बना हुआ है यह 1.5K रेजोल्यूशन वाली पांच-होल स्क्रीन है जो अमोलेड पैनल पर बनी है और 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है इस डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंक गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 इस्तेमाल किया गया है। इस फोन की स्क्रीन पर Dolby Vision Atmos और HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi 14 Civi की पावरफुल बैटरी और कलर्स

इस स्मार्टफोन में दमदार पावर के लिए इसमें 4,700mAh की दमदार बैटरी दी गई है और 67W Turbo Charge का सपोर्ट दिया गया है।

यह स्मार्टफोन मेटल फ्रेम वाला स्मार्टफोन है जिसे तीन कलर मॉडल में लॉन्च किया गया है। क्रूज ब्लू, लेदर एडिशन वाला मचा ग्रीन, और मैट फिनिश वाला शैडो ब्लैक कलर शामिल होंगे इस फोन की मोटाई 7.4mm है। यह स्मार्टफोन आईपी रेटिंग के साथ मार्केट में पेश किया गया है।

Xiaomi 14 Civi

Xiaomi 14 Civi की कीमत

श्याओमी 14 सीवी भारत में 8GB+ 256GB, 12GB + 256GB और 12GB+ 512GB स्टोरेज में पेश किया गया है। Xiaomi 14 Civi के वनीला वेरिएंट की कीमत भारत में ₹43,000 रुपए से लॉन्च किया गया है।

और पढ़ें:–Top 3 Best Smartwatches: 3 जबरदस्त स्मार्टवॉच ब्लूटूथ,कॉलिंग जैसे फीचर्स जाने कीमत और पूरी जानकारी

Leave a Comment