आपको बता दे की व्हाट्सएप एक बहुत ही बड़े फीचर पर काम कर रही है इसके आने के बाद मीडिया और फाइल भेजने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी (WhatsApp Update) आपको बता दे कि नए फीचर को लेकर लिक रिपोर्ट सामने आई है इस फीचर के रिलीज होने के बाद फोटो वीडियो म्यूजिक और डॉक्यूमेंट को बिना इंटरनेट के भी व्हाट्सएप के द्वारा भेज सकेंगे।
साथी ही आपको बता दे की व्हाट्सएप के नए फीचर को ट्रैक करने वाले WABetalnfo ने व्हाट्सएप के इस नए फीचर को लेकर जानकारी दी है मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिना इंटरनेट शेयर किए जाने वाली फाइल भी स्क्रिप्ट और सिक्योर होगी इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।
WhatsApp Update:व्हाट्सएप अपकमिंग फीचर
व्हाट्सएप की इस अपकमिंग फीचर की बात करें तो फिलहाल बीट टेस्टिंग हो रही है इस फीचर की आपको बता दे की नया फीचर एंड्रॉइड के नियर बाय सिस्टम पर काम करता है नियर बाई का नाम अब क्विक शेयर हो गया है और यह ब्लूटूथ के जरिए एक कनेक्शन बनता है जिसके जरिए आसपास की दो डिवाइस के बीच फाइल शेयर की जाती है।

WhatsApp Update:बिना इंटरनेट कैसे चलेगा
इसका मतलब यह है कि अब दूर बैठे किसी शाख शख्स को बिना इंटरनेट के भी मैसेज भेज सकेंगे इस अपकमिंग फीचर के इस्तेमाल के लिए आपको व्हाट्सएप को अपनी फोटो गैलरी का एक्सेस देना होगा इसके अलावा लोकेशन की भी परमिशन देनी होगी।
व्हाट्सएप में आने वाला यह नया फीचर काफी हद तक एप्पल के एयरड्राप शेयर इट और गूगल के क्विक शेयर की तरह काम करेगा इस टेक्निकल में सेल्यूलर इंटरनेट और वाई-फाई कनेक्शन के बिना फाइल भी शेयर की जा सकती है।
और पढ़े;- HP Laptop:एचपी का एक और लाइट वेट स्लिम लैपटॉप शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम सुशील कुमार है मुझे ब्लॉगिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी मैं jankaritak24.com वेबसाइट पर आपको हर दिन Bike News, Car News, Scooter and Tech News की लेटेस्ट जानकारी देता हूं। धन्यवाद