Yamaha FZ FI सीरीज जबरदस्त फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ हुआ भारत में लॉन्च जाने कीमत
Pic Credit: Social Media
Yamaha FZ FI की नई सीरीज को भारतीय बाजार में किया लॉन्च यह बाइक दिखने में काफी है स्पोर्टी और प्रीमियम है युवाओं को यह बाइक काफी आकर्षित करती है
Pic Credit: Social Media
क्योंकि इसका लुक काफी खतरनाक और बेहतरीन है। कंपनी ने इस बाइक को नई फीचर्स और नई पावर के साथ इस बार भारतीय बाजार में उतारा है।
Pic Credit: Social Media
नई यामाहा एफजेड FI में कंपनी ने इस बाइक में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है इसमें पहले की तरह 149 सीसी फ्यूल इंजेक्टर BS6 इंजन का प्रयोग किया गया है।
Pic Credit: Social Media
एक्जॉस्ट सिस्टम भी अपडेट किया गया है जिसमें बाइक की आवाज पहले से काफी स्मूथ हो गई है और बाइक की वजन भी पहले की तुलना में काम हो गई है
Pic Credit: Social Media
यह 49.3 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है और इस बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दी गई है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर तक है और इसकी टॉप स्पीड 109 से 115 km/h है।
Pic Credit: Social Media
इस बाइक की फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंगल चैनल एब्स, डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल रफ्तार मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, सफर की दूरी मापने वाला यंत्र,
Pic Credit: Social Media
हेडलाइट एलईडी पीछे की बत्ती बल्ब मोड संकेत लैंप बल्ब सेल्फ स्टार्ट जैसी कई सारी फीचर्स इसमें देखने को मिल जाती है।
Pic Credit: Social Media
• Yamaha FZS FI की कीमत ₹1,29,780 रूपए है।• Yamaha FZ FI की कीमत ₹1,16,153 रूपए है।• Yamaha FZ S FI की कीमत ₹1,22,280 रूपए है।