Xiaomi 14 Civi यह जबरदस्त स्मार्टफोन भारत में आज हुआ है लॉन्च जाने कीमत और परफॉर्मेंस

Pic Credit: Social Media

एक और जबरदस्त और प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi जो भारतीय बाजार में आज यानी 10 जून को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन काफी प्रीमियम और शानदार लुक है

Pic Credit: Social Media

इस स्मार्टफोन की फ्रंट पैनल पर 2 कैमरा दिए गए हैं यह दोनों ही 32 मेगापिक्सल लेंस है जिसे कंपनी ने 32 मेगापिक्सल प्लस 32 मेगापिक्सल ड्यूल सेल्फी कैमरा कहा है। 

Pic Credit: Social Media

इसके बैक पैनल पर तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें Leice लेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसमें प्राइमरी 50 मेगापिक्सल Summilux lens दिया गया है जो 25mm cinematic HDR सपोर्ट करता है

Pic Credit: Social Media

स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह 4 नैनोमीटर फेवीक्रेशंस पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 3 गीगाहर्टज तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

Pic Credit: Social Media

स्मार्टफोन की स्क्रीन को फ्लोटिंग क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले कहा गया है जिसके चारों साइड राउंड बना हुआ है यह 1.5K रेजोल्यूशन वाली पांच-होल स्क्रीन है जो अमोलेड पैनल पर बनी है और 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है

Pic Credit: Social Media

इस स्मार्टफोन में दमदार पावर के लिए इसमें 4,700mAh की दमदार बैटरी दी गई है और 67W Turbo Charge का सपोर्ट दिया गया है। 

Pic Credit: Social Media

यह स्मार्टफोन मेटल फ्रेम वाला स्मार्टफोन है जिसे तीन कलर मॉडल में लॉन्च किया गया है। क्रूज ब्लू, लेदर एडिशन वाला मचा ग्रीन, और मैट फिनिश वाला शैडो ब्लैक कलर शामिल होंगे इस फोन की मोटाई 7.4mm है 

Pic Credit: Social Media

श्याओमी 14 सीवी भारत में 8GB+ 256GB, 12GB + 256GB और 12GB+ 512GB स्टोरेज में पेश किया गया है। Xiaomi 14 Civi के वनीला वेरिएंट की कीमत भारत में ₹43,000 रुपए से लॉन्च किया गया है।

Pic Credit: Social Media