Honor MagicBook Pro 16:इस लैपटॉप में जबरदस्त प्रोसेसर और 12 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा जाने कीमत और परफॉर्मेंस

Pic Credit: Social Media

हॉनर कंपनी ने अपनी एक दमदार प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी बैकअप वाली लैपटॉप Honor MagicBook Pro 16 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है,

Pic Credit: Social Media

जिसमें 6 स्पीकर और 16 इंच डिस्प्ले दिया गया है, यह लैपटॉप काफी प्रीमियम और शानदार लुक के साथ पेश किया गया है। यह लैपटॉप पर्सनल यूज या ऑफिस के लिए काफी बेस्ट है। 

Pic Credit: Social Media

इस लैपटॉप की डिस्प्ले की बात करें तो मैजिकबुक प्रो 16 में 16 इंच की स्क्रीन दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 3072 × 1920 पिक्सेल और 165 Hz रिफ्रेश रेट है

Pic Credit: Social Media

डिस्प्ले में पतले बेजल्स है जो सिर्फ 2.36mm के है, जिससे लैपटॉप में 93% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशों मिलता है। इसमें 100% DCI-P3 कलर गैमट HDR 400, 500 निट्स पिक ब्राइटनेस और डायनामिक डिमिंग तकनीक भी है। 

Pic Credit: Social Media

इस लैपटॉप में 4 सबवुफर्स और 2 ट्विटर समेत कुल 6 स्पीकर्स है  इसमें इंटेल कोर अल्ट्रा 5 प्रोसेसर और इंटेल आर्क CPU है। और इस लैपटॉप में हिट डिसिपेशन सिस्टम दिया गया है 

Pic Credit: Social Media

पहले प्रोसेसर की पावर को मैक्सिमाइज करने के लिए 65W हाई पावर्ड मोड और दूसरा बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के लिए 65W स्मार्ट मोड मशीन में 75Whr की बैटरी यूनिट है

Pic Credit: Social Media

हॉनर मैजिकबुक प्रो 16 में इनोवेटिव 3D कलरिंग स्प्रे तकनीक के साथ फुल मेटल डिजाइन दिया गया है। इस लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.79 किलोग्राम है, और इसकी मोटाई 19.9mm है

Pic Credit: Social Media

Honor MagicBook Pro 16 को फ्रांस में 1,299,99 यूरो (लगभ ₹ 1.18 लाख रूपए) की कीमत में लॉन्च किया गया है। वही यह लैपटॉप व्हाइट और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

Pic Credit: Social Media