TVS XL Heavy Duty:67 kmpl की जबरदस्त माइलेज और प्रीमियम लुक के साथ हुआ लॉन्च जाने स्पेसिफिकेशन

By Surendra Kumar

Updated On:

Follow Us
TVS XL Heavy Duty
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

टीवीएस कंपनी ने एक बार फिर से प्रीमियम लुक और दमदार फीचर्स के साथ TVS XL Heavy Duty को भारतीय बाजार में पेश किया है जो की जबरदस्त माइलेज और एडवांस्ड फीचर्स के साथ इस बार इस स्कूटर को लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर को इस एडिशन में लोग काफी पसंद करते हैं क्योंकि इसमें जबरदस्त माइलेज और एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सुरेंद्र कुमार आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको टीवीएस एक्सएल हेवी ड्यूटी स्कूटर की सारी जानकारी बताने वाले हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहिए और इस आर्टिकल कौन तक पढ़िए।

और पढ़ें:–Yamaha RX 100:को प्रीमियम लुक और जबरदस्त फीचर्स को साथ भारत में पेश किया मात्र 12000 में घर ले जाए

TVS XL Heavy Duty की इंजन

टीवीएस एक्सएल हेवी ड्यूटी की इंजन की बात करें तो इसमें 69.9 cc 2 स्टॉक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 3.5 bhp @ 5000 rpm अधिकतम शक्ति प्रदान करता है और 5 Nm @ 3750 rpm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर की ब्रिक्स की बात करें तो इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दी गई है। इसकी माइलेज की बात करें तो यह 67 किलोमीटर तक का माइलेज प्राप्त करने में सक्षम है और इसकी इसकी टॉप स्पीड 55 kmph फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4 लीटर तक है।

TVS XL Heavy Duty की फिचर्स

टीवीएस एक्सएल हेवी ड्यूटी की फीचर्स की बात करें तो इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर एनालॉग ओडोमीटर पीछे की बत्ती बल्ब मोड संकेत लैंप बल्ब जैसी और भी सारी फीचर्स इसमें दी गई है। और इसमें आपको सेल्फ स्टार्ट और की के दोनों फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

टीवीएस एक्सएल हेवी ड्यूटी की चौड़ाई 660 mm लंबाई 1790 mm ईंधन क्षमता 4 लीटर फ्यूल रिजर्व 1 लीटर सैडल हाइट 785 mm ग्राउंड क्लीयरेंस 100 mm व्हीलबेस 1222 mm कर्व वजन 65 kgs भार क्षमता 196 kgs अतिरिक्त स्टोरेज नहीं दी गई है।

TVS XL Heavy Duty की कीमत

टीवीएस वएक्सएल हेवी ड्यूटी बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत ₹44,998 रूपए है। जबकि टॉप वैरियंट कंफर्ट आई टच स्टार्ट की एक्स शोरूम कीमत ₹ 59,695 रूपए है।

और पढ़ें:–Hero Splendor Plus Xtec:83.2 kmpl की माइलेज और टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च जाने कीमत और फीचर्स

Leave a Comment