TATA Punch:टाटा पंच मात्रा 2,50,000 रुपए में अपने घर ले जाए 30km माइलेज और जबरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

By Surendra Kumar

Published On:

Follow Us
TATA Punch
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

टाटा कंपनी ने अपनी एक जबरदस्त फैमिली सीटर कार जो की TATA Punch को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जो की शानदार माइलेज के साथ इस कार में सनरूफ भी दिया गया है फैमिली के लिए यह कार जबरदस्त होने वाला है क्योंकि शानदार बजट और एडवांस्ड फीचर्स और बेहतरीन पावर के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है।

यह कार 5 सीट कैपेसिटी के साथ आता है और फ्यूल टाइप में पेट्रोल सीएनजी और इलेक्ट्रिक के साथ भारत में लांच किया गया है। इसमें 365 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा और फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 37 लीटर तक है सर्विस पोस्ट की बात करें तो 5 साल तक मात्र ₹4712 रुपए तक का सर्विस चार्ज लगेगा कंपनी द्वारा यह जबरदस्त बेनिफिट दिया गया है।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सुरेंद्र कुमार आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से टाटा पांच की सारी जानकारी आपको बताने वाले हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहिए और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

और पढ़ें:–Bajaj Pulsar N150:पल्सर 150 की नई वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च जाने कीमत और फीचर्स

TATA Punch की इंजन पावर

टाटा पंच की इंजन की बात करें तो इजमें 1199 cc का 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 86.63 बीएचपी और 6000 आरपीएम मैक्सिमम पावर 115Nm@ 3250+/100rpm जनरेट करता है। इस कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल एवं ट्रांसमिशन गियरबॉक्स देखने को मिलेगा वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। और यह कार पेट्रोल में 20km/ CNG में 26 से 30 किलोमीटर प्रति kg का एवरेज देता है।

TATA Punch की एडवांस्ड फीचर्स

टाटा पंच एक काफी दमदार एसयूवी कार है जो हाल ही में अपडेट किया गया है जिसको एडवांस्ड फीचर्स के साथ भारत में पेश किया गया है। इस कार की फीचर्स की बात करें तो इसमें सभी पावर विंडो मिलेगा पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट, कंट्रोल के लिए टाटा पंच में फ्रंट ब्रेक डिस्क और रियल ड्रम ब्रेक मिलेगा टाटा न्यू पांच क्रूज कंट्रोलर सनरूफ भी दिया गया है।

टाटा की इस कार में 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है जो आगे एवं पीछे की ओर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है पहले से काफी ज्यादा अपग्रेड किया गया है।

TATA Punch की कीमत और Emi Plan

टाटा पंच बेस मॉडल की कीमत ₹6.13 लाख रूपेश से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹10.20 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है।

इस कार की फाइनेंस प्लान की बात करें तो अगर आप 2,50,000 का डाउन पेमेंट करते हैं तो आप 4,41,114 रूपए का लोन पास करवाते है तो प्रति महीना 8,944 रुपए का Emi किस्त 5 साल तक चलेगा।

और पढ़ें:–Lava Yuva 5G:लावा का यह स्मार्टफोन गरीबों की बजट में हुआ लॉन्च जाने कीमत और परफॉर्मेंस

Leave a Comment