विद्यार्थियों के लिए धमाकेदार ऑफर Lenovo V15 Laptop पर मिल रहा है 56% का भारी डिस्काउंट अपने घर या ऑफिस के लिए काफी बेहतरीन होने वाला है तो आज ही खरीदें या जल्दी से बुक करें यह लैपटॉप दिखने में काफी प्रीमियम और शानदार लुक है इसका काफी कम बजट में यह लेनोवो का यह लैपटॉप अभी आपको मिल सकता है।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सुरेंद्र कुमार आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से लेनोवो वि15 लैपटॉप की सारी जानकारी बताने वाले हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहे और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
और पढ़ें:–Oneplus Nord 4:वनप्लस का एक और धाकड़ स्मार्टफोन 50MP कैमरा के साथ जल्द होगी लॉन्च
Lenovo V15 Laptop की प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
लेनेवो का इस दमदार लैपटॉप की प्रोसेसर और परफॉर्मेंस की बात करें तो Lenovo V15 लैपटॉप का ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 मिलेगा और इसमें प्रोसेसर AMD Quad Core Ryzen 3-5300U लगाया गया है जो क्लॉक स्पीड 2.6 Ghz तक देता है। लेनेवो का इस लैपटॉप में वीडियो एडिटिंग एवं फोटो एडिटिंग के लिए AMD Integrated ग्राफिक मिलेगा और DDR4 का रैम दिया गया है।
Lenovo V15 Laptop की डिस्प्ले और बैटरी
लेनेवो का इस लैपटॉप का डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 15.6 inches का डिस्प्ले दिया गया है जिसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920 × 1080 पिक्सल और डेंसिटी 141 PPI के साथ 90° Viewing Angle दिया गया है।
इस लैपटॉप को पावर देने के लिए इसमें 65 वाट का Li-Po का दमदार बैटरी मिलेगा जो एक बार चार्ज करने के बाद 7 से 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है।

Lenovo V15 Laptop की कनेक्टिविटी
लेनेवो का इस लैपटॉप में यस साल्ट दो दिया गया है हेडफोन जैक और माइक्रोफोन जैक भी मिलेगा वीडियो कॉलिंग के लिए वेब कैमरा एवं काफी बिल्ड क्वालिटी की इसमें स्पीकर भी दिया गया है। लेनेवो का इस लैपटॉप की नेटवर्किंग में ब्लूटूथ वजन 5.0 और Wi-fi वर्जन 5 दिया गया है।
Lenovo V15 Laptop की स्टोरेज और कीमत
लेनोवो के इस दमदार लैपटॉप में 8GB रैम दी गई है जिसकी स्पीड 3200 Mhz तक रहेगा और 512GB SSD स्टोरेज दिया गया है चाहे तो आप रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं।
Lanovo V15 लैपटॉप लांच हुआ था तो इसकी कीमत ₹59,400 रुपए था लेकिन कंपनी के द्वारा इस लैपटॉप पर 56% का डिस्काउंट देकर मात्र ₹25,990 में बेचा जा रहा है।
ऑफर में आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो बैंक ऑफ़र में ₹2000 का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं यदि आपके पास इस लैपटॉप को खरीदने के लिए ₹25,990 रुपए नहीं है तो आप इसे बजाज कार्ड के द्वारा 0 डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं।

नमस्ते! मेरा नाम सुरेंद्र कुमार है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। मै अब इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हु। मै Education, Finance, Movie, Tech News, Automobile से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु।धन्यवाद