HP Laptop:एचपी का एक और लाइट वेट स्लिम लैपटॉप शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च

By Sushil Kumar

Published On:

Follow Us
HP Laptop
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हाल ही में HP Laptop अपना एक पतला और हल्का लाइट बुक 635 Aero G11 नोटबुक बाजार में लॉन्च कर दिया है यह अल्ट्रा पोर्टेबल लैपटॉप दो अलग-अलग प्रोसेसर एमडी राइजेन 5 8640U और राइजन 7 8880U सीपीयू में आता है।

आपको बता दे की इस नोटबुक की सबसे बड़ी खासियत इसके दमदार ऐसी स्पेसिफिकेशन है जो 15.1 मिनी बॉडी में पैक किए गए हैं इस लैपटॉप का वजन मात्र 1 किग्रा है बता दे की कंपनी ने इस लैपटॉप हाल फिलहाल में ही लॉन्च की है तो चलिए एक नजर डालते हैं कि एचपी के इस पतले और हल्के लैपटॉप में हमें क्या-क्या खासियत देखने को मिलती है।

HP Laptop:एचपी के इस लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन

इस लैपटॉप में 90% स्क्रीन टू बॉडी रेशों के साथ 13.3 इंच का एलसीडी डिस्पले है साथ ही डिस्प्ले अधिकतम 400 नीड्स ब्राइटनेस प्रदान करता है इस लैपटॉप इस लैपटॉप में विंडो 11प्रोसेसर से लैस है जिसमें स्लाइडिंग प्राइवेसी कवर के साथ वीडियो कॉल करने के लिए 5 मेगापिक्सल का वेबकैम दिया गया है इसके अलावा इसमें विंडो हेलो सपोर्ट के साथ इंफ्रारेड कैमरा भी दिया गया है जिससे आप अंधेरे में भी लैपटॉप को अनलॉक कर सकते हैं।

और इस लैपटॉप की खासियत की बात करें तो इस लैपटॉप में 16GB एलपीडीआरएस रैम और 512gb M2 एसडी स्टोरेज से लैस है बैटरी की बात करें तो इसमें 1000 चार्ज/डिस्चार्ज साइकिल के लिए रेट दिया गया है कंपनी ने इसकी बैटरी बैकअप भी लाजवाब बनाई है।

HP Laptop

HP Laptop:इस लैपटॉप में AI फीचर्स भी

एचपी के इस लैपटॉप की बात करें तो विंडो स्टूडियो प्रोजेक्ट प्रदान करता है जो वेब कांफ्रेंस के दौरान आपको देखने के तरीके को बेहतर बनाने के लिए एमडी राइजेन AI का उपयोग करता है यह बैकग्राउंड को धुंधला कर देता है इसके अलावा आप कॉल के दौरान कैमरे को देखने के बजाय स्क्रीन को देखते हैं जो डायरेक्ट आई कांट्रैक्ट को रोकता है यह डिवाइस AI का उपयोग करके आपकी की लाइट की लाइन को सही कर देता है।

HP Laptop:एचपी कि इस लैपटॉप की कीमत

एचपी के इस लैपटॉप की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत डेढ़ लाख रुपये रखी गई है साथी साथी आपको यह भी बता दे की एचपी लाइट बुक 635 Aero G11 अभी सिर्फ जापान में ही लॉन्च किया गया है।

और पढ़ें:- Sahara India Refund:सहारा इंडिया रिफंड का फर्स्ट किस्त 10 हजार रूपया जारी

Leave a Comment