Honda Grazia Sports Edition:अपनी गर्लफ्रेंड को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने के लिए प्रीमियम स्कूटर हुआ लॉन्च जाने कीमत

By Surendra Kumar

Updated On:

Follow Us
Honda Grazia Sports Edition
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

होंडा कंपनी की एक और प्रीमियम और स्टाइलिस्ट स्कूटर Honda Grazia Sports Edition हुआ लॉन्च जो की जबरदस्त फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ इस स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। यह स्कूटर युवाओं को अपनी गर्लफ्रेंड को लॉन्ग ड्राइव या किसी ट्रिप पर ले जाने के लिए काफी जबरदस्त और दमदार है क्योंकि दिखने में काफी खूबसूरत और प्रीमियमस्कूटर है।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सुरेंद्र कुमार आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको होंडा ग्राजिया एडिशन स्कूटर की साड़ी जानकारी बताने वाले हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहिए और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

और पढ़ें:–KTM Duke 200 की नई लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ हुआ भारतीय बाजार में पेश जानें कीमत

Honda Grazia Sports Edition इंजन

Grazia Sports Edition की इंजन की बात करे तो इसमें 124cc सिंगल सिलेंडर bs6 अनुपालन इंजन दिया गया है जो 6,000 आरपीएम पर 8.14 बीएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस स्कूटर में होंडा इको टेक्नोलॉजी HET और इनहैंस्ड स्मार्ट पावर ESP का भी इस्तेमाल किया गया है यह स्पॉट स्कूटी भी इस्तेमाल किया गया है। वही इस स्पोर्ट स्कूटी की माइलेज की बात करें तो यह 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

Honda Grazia Sports Edition की फिचर्स

होंडा की यह स्पोर्टी स्कूटी में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सेट ओपनिंग स्विच, डिजिटल ट्रिप मीटर और ऑडोमीटर एलइडी टेल लाइट कोंबो ब्रेकिंग सिस्टम सेल्फ स्टार्ट बटन एलईडी इंडिकेटर जैसे कई सारीफीचर्स।

Honda Grazia Sports Edition की कीमत

Honda Grazia Sports Edition की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹94,897 रूपए है। यह स्कूटर दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

और पढ़ें:–Bajaj Pulsar NS400Z:को जबरदस्त पावर के साथ इस दिन भारत में किया जाएगा लॉन्च जाने की फीचर्स

Leave a Comment