Honda CD 110 Dream:की पावरफुल बाइक जबरदस्त फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ हुआ भारतीय बाजार में लॉन्च जाने कीमत

By Surendra Kumar

Published On:

Follow Us
Honda CD 110 Dream
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

होंडा कंपनी ने अपनी एक प्रीमियम और जबरदस्त फीचर्स वाली बाइक Honda CD 110 Dream को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जो की जबरदस्त माइलेज और पावरफुल इंजन के साथ इस बाइक को उतारा गया है। यह बाइक हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देगी क्योंकि इसमें भी जबरदस्त फीचर्स और पावरफुल इंजन देखने को मिल जाती है। और यह बाइक एक बजट सेगमेंट में होने वाली है तो लोगों को यह बाइक और भी काफी पसंद आने वाले हैं।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सुरेंद्र कुमार आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक की सारी जानकारी बताने वाले हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहिए और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

और पढ़ें:–Yamaha MT15 V2:यामाहा का इस बाइक को आप आधे से भी कीमत में खरीद सकते हैं जाने कैसे और कहां से पूरी जानकारी

Honda CD 110 Dream की इंजन

होंडा CD 110 ड्रीम डीलक्स बाइक की इंजन की बात करें तो इसमें 109.51CC एक 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BS6 इंजन दिया गया है जो 8.79 पीएस तथा 7500 आरपीएम के साथ 9.3 एनएम@ 5500 आरपीएम पर अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की माइलेज की बात करें तो यह 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्राप्त करता है। वहीं इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक लगी हुई है।

Honda CD 110 Dream की फिचर्स

होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक की फीचर्स की बात करें तो इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दी गई है, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर फ्यूल गेज, एनालॉग साधन कंसोल, पासिंग स्विच, हेडलाइट हैलोजन, पीछे बत्ती बल्ब, मोड संकेत लैंप बल्ब जैसे कई सारी फीचर्स इसमें देखने को मिल जाती है।

Honda CD 110 Dream की कीमत

Honda CD 110 Dream बाइक की कीमत ₹ 73,420 रूपए है और Honda Shine की कीमत ₹80,000 किेक्स शोरूम कीमत है। CD 110 ड्रीम बाइक 4 रंगों और एक वेरिएंट में उपलब्ध है। और होंडा शाइन 5 पांच रंगों और दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

और पढ़ें:–Ola को टक्कर देने आ गया Simple Dot One जो सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर चलेगी जाने कीमत

Leave a Comment