स्पोर्ट्स एडिशन के साथ बजाज Pulser Ns 200 New मॉडल बाइक जल्द होगी लॉन्च

By Sushil Kumar

Published On:

Follow Us
Bajaj Pulser Ns 200 New
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बजाज कंपनी ने अपना एक न्यू एडिशन स्पोर्ट्स बाइक बजाज Pulser Ns 200 New मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है आपको बता दे की यह बाइक देखने में काफी आकर्षक है और इस बाइक की इंजन भी काफी पावरफुल होने वाली है।

नमस्कार दोस्तों मैं सुशील कुमार आज के इस आर्टिकल में हम आपको बजाज कंपनी की न्यू एडिशन बाइक Bajaj Pulser Ns 200 New मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहिए और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

Bajaj Pulser Ns 200 New मॉडल बाइक की फीचर्स

बजाज कंपनी की न्यू एडिशन बाइक Bajaj Pulser Ns 200 New में आपको कई सारी एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाती है जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी लाइटिंग और एक आकर्षक डिजाइन हालांकि कुछ नए फीचर्स की उम्मीद की जा सकती थी जैसे की कनेक्टिविटी फीचर्स और राइडिंग मोड्स कुल मिलाकर बजाज पल्सर के इस न्यू एडिशन बाइक में आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस के साथ-साथ स्टाइलिस्ट डिजाइन देखने को मिल जाएगी।

Bajaj Pulser Ns 200 New बाइक की पावरफुल इंजन

आपको बता दे की बजाज कंपनी ने अपनी नई स्पोर्ट्स Bajaj Pulser Ns 200 में पावरफुल इंजन दिया है इस बाइक में 199.5cc का ऑयल कुल्ड, फोर स्टॉक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है यह इंजन आपको 24.5bhp की पावर और 18.5nm का टॉक जनरेट करती है यानी यह बाइक तेजी से दौड़ेगी और ढलनों पर भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी इस बाइक की सीट भी काफी गद्दी दी गई है और एक्सटेंशन सिस्टम भी काफी जबरदस्त देखने को मिल जाती है।

Bajaj Pulser Ns 200 New

Bajaj Pulser Ns 200 New बाइक की कीमत

बजाज कंपनी की Bajaj Pulser Ns 200 की कीमत की बात करें तो भारत में लगभग इस बाइक की कीमत 140000 रूपये से 160000 रूपये तक हो सकती है इसकी कीमत क्षेत्र पर भी निर्भर करती है साथ ही आपको बता दे की ऑफर के हिसाब से इस बाइक की कीमत घट या बढ़ सकती है।

और भी पढ़ें:-

Leave a Comment