भारत में TVS Raider:टीवीएस राइडर का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च जाने कीमत और परफॉर्मेंस

By Surendra Kumar

Published On:

Follow Us
TVS Raider
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आपको बता दे की टीवीएस कंपनी ने TVS Raider को नए वेरिएंट में भारत में पेश किया है जो की एडवांस्ड फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ मार्केट में उतर गया है। इस वेरिएंट में यह बाइक काफी प्रीमियम और स्पोर्टी लुक दिखता है ,राइडर बाइक काफी चर्चा में चल रहे हैं और मार्केट में यह बाइक धूम मचा रही है।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सुरेंद्र कुमार आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से टीवीएस राइडर की नई वेरिएंट की अपडेट देने वाले हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहिए और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

और पढ़ें:–Techno Pova 6 Ultra 5G:टेक्नो का एक और 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में शानदार फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च

TVS Raider नई वेरिएंट की लुक

वहीं अगर बात करें टीवीएस राइडर की नई वेरिएंट की लुक और फीचर्स की तो इसमें इनवेंटेड एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें रियल टाइम माइलेज फ्यूल रेंज गैर पोजीशन हेलमेट रिमाइंडर थ्री-मीटर ऑडोमीटर क्लॉक टॉप स्पीड एवरेज स्पीड रिकॉर्डर Bluetooth कनेक्टिविटी जैसी कई साड़ि नई वाली वेरिंएट में फिचर्स देखने को मिल जाती हैं। इसका लुक पहले से और बेहतरीन और शानदार कर दिया है जो की काफी स्पोर्टी लुक और खतरनाक लगता है।

TVS Raider की इंजन

टीवीएस राइडर 125 में नई वेरिएंट में वही पुरानी वाली इंजन देखने को मिल जाती है जो की 124.8 सीसी bs6 इंजन द्वारा संचालित है जो 11.38 पीएस की शक्ति और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की आगे डिस्क और पीछे वाले पहिए में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, टीवीएस राइडर 125 दोनों वील्स के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता हैं।

TVS Raider की माइलेज और टॉप स्पीड

टीवीएस राइडर 125 की माइलेज की बात करें तो यह city में 65.44 kmpl की माइलेज प्राप्त करता है। और इसकी टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटा है।राइटर का वजन 123 kg है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर तक है।

TVS Raider नई वेरिएंट की कीमत

टीवीएस राइडर 125 वेरिएंट की कीमत की बात करें तो Raider 125 सिंगल सीट डिस्क की एक्स शोरूम कीमत ₹97,071 रुपए,है

टीवीएस राइडर टॉप वैरियंट एक्स शोरूम कीमत ₹98,716 रुपए से शुरू ₹1,01,940 रुपए ₹1,07,365 रूपए तक जाती है।

और पढ़ें:–Honda Activa 7G:होंडा का एक्टिवा स्कूटर शानदार लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में होगी जल्द लॉन्च

Leave a Comment